तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 01 -- सामाजिक टिप्पणीकार और कार्यकर्ता राहुल ईश्वर को सोमवार को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई मानहानि और साइबर उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में हुई है, जिसने इससे पहले कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टथिल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राहुल ईश्वर और कुछ अन्य लोगों ने उनके निजी फोटो और व्यक्तिगत जानकारी को सोशल मीडिया पर जानबूझकर वायरल किया, ताकि उन्हें लक्षित करके शर्मिंदा किया जा सके।
पुलिस ने जांच के दौरान राहुल ईश्वर का लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं। उन्हें गैर-जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और इस ऑनलाइन उत्पीड़न मामले में कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित