नयी दिल्ली , जनवरी 28 -- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बुधवार को कहा कि केरल में जेन-जेडविद्यार्थियों के बीच राजनीतिक जागरूकता और बदलाव की लहर तेज़ होती दिखाई दे रही है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने केरल छात्र संगठन (केएसयू ) द्वारा आयोजित जेन-जेड कनेक्ट यात्रा के तहत तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यात्रा का समापन मुख्यमंत्री कार्यालय तक मार्च के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और युवा शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित