तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 19 -- केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 30वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव केरल (आईएफएफके) के समापन समारोह में शुक्रवार शामिल होंगे।

समारोह की अध्यक्षता सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेेरियन करेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्माता सईद मिर्जा को सम्मानित किया जाएगा। श्री मिर्जा सिनेमा में अपने 50 वर्ष पूरे कर चुके हैं और फिलहाल कोट्टायम स्थित केआर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान और कला संस्थान के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री 30वें आईएफएफके का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जाने-माने मॉरिटानियाई फिल्ममेकर अब्दर्रहमान सिसाको को देंगे। इस मौके पर जूरी अध्यक्ष मोहम्मद रसूलॉफ को भी सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में गोल्डन क्रो फीजैंट (सुवर्ण चकोरम) पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार, दर्शकों का पुरस्कार, थियेटर पुरस्कार, मीडिया पुरस्कार आदि मुख्यमंत्री के हाथों से दिये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित