तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 21 -- केरल सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये 'फिल्म पर्यटन पहल' के तहत लोकप्रिय फिल्मों की शूटिंग स्थलों के प्रचार की योजना बना रही है।
मिसाल के तौर पर, मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म बॉम्बे (1995) का गाना उयिरे जिस जगह फिल्माया गया था, उस बेकल किले को फिल्म पर्यटन स्थल के तौर पर पेश किया जायेगा।
पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने कहा है कि इस पहल का मकसद मशहूर फिल्म लोकेशंस को केरल के पर्यटन सर्किट में शामिल करना है, जिससे पर्यटकों को यादगार फिल्मी पलों को फिर से जीने का मौका मिलेगा और साथ ही स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, "ऐसी पहल सिनेमा को यात्रा के अनुभवों के साथ मिलाकर न केवल बेकल में बल्कि पूरे केरल में पर्यटन गतिविधियों को मजबूत करेगी।"यह घोषणा बेकल किले में एक खास मौके पर हुई, जिसमें मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम, अभिनेत्री मनीषा कोइराला और सिनेमैटोग्राफर राजीव मेनन शामिल हुए। उन्होंने अपनी मशहूर फिल्म बॉम्बे (1995) की रिलीज के तीन दशक बाद इस ऐतिहासिक जगह का दौरा किया। तीनों ने फिल्म के सबसे लोकप्रिय लोकेशन में से एक पर लौटने पर अपनी खुशी जाहिर की, जिसे खासकर यादगार उयिरे गाने के लिये याद किया जाता है। इस कार्यक्रम में विधायक सी एच कुन्हंबू और बेकल रिसॉर्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (बीआरडीसी) के प्रबंध निदेशक शिजीन परंबथ भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित