हैदराबाद , नवंबर 30 -- शिव नादर फाउंडेशन की "लीडरशिप सीरीज़ 'इग्निशन'" के तहत 2 दिसंबर को चेन्नई में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में तेलंगाना के पूर्व आईटी मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव (केटीआर) हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम में वह भारत के आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करेंगे, जिसमें तकनीक की भूमिका, आर्थिक विकास और राजनीतिक बदलाव पर उनके विचार शामिल होंगे। "रिबूटिंग द रिपब्लिक" शीर्षक वाले इस सत्र में श्री केटीआर भारत के उभरते आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर गहन बातचीत करेंगे।

उनका संबोधन मुख्य रूप से राष्ट्रीय विकास की रीढ़ के रूप में टेक्नोलॉजी की भूमिका, इनोवेशन हब और तकनीकी कॉरिडोर का उदय और समावेशी आर्थिक विकास के लिए नए प्लेबुक की ज़रूरत जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। वह राष्ट्रीय राजनीति में तीसरे विकल्प को बनाने और भारत की राजनीतिक स्थिति पर रणनीतियों पर भी अपना नज़रिया साझा करेंगे। 'इग्निशन' मंच सार्वजनिक नीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और संस्कृति के प्रमुख विचारकों की मेजबानी के लिए जाना जाता है, जिसका उद्देश्य भारत के भविष्य पर गंभीर चिंतन और संवाद उत्पन्न करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित