अजनाला , अक्टूबर 29 -- पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर सीमावर्ती गांव बिकराऊर में सरकारी कॉलेज का आधारशिला रखेंगे।
श्री धालीवाल ने कहा कि यह कॉलेज 15 एकड़ भूमि पर 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा, जो पंजाबमें उच्च शिक्षा क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। इस कॉलेज से लगभग 50-55 गांवों के युवाओं, लड़के और लड़कियां, को लाभ मिलेगा, जो अब तक उच्च शिक्षा से वंचित थे। कॉलेज में कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक कोर्स शुरू किये जायेंगे, जिससे ये युवा आत्मनिर्भर बनकर डिजिटल युग के अनुरूप रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे और डिजिटल इंडिया अभियान से जुड़ेंगे।
श्री धालीवाल ने बताया कि श्री मान और श्री सिसोदिया आगामी नवंबर माह के अंत में कॉलेज निर्माण परियोजना का शिलान्यास (नींव पत्थर) करेंगे। कॉलेज में 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए मई-जून 2026 से दाखिले शुरू हो जायेंगे, जब बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित