बेंगलुरु , दिसंबर 01 -- कर्नाटक पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) ने सोमवार को बड़ी खेल प्रतियोगिताओ और दर्शकों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को अपने स्टेडियम की इमारत का एनएबीएल-रजिस्टर्ड एक्सपर्ट एजेंसी से तथा स्ट्रक्चरल सेफ्टी असेसमेंट रिपोर्ट जमा कराने को कहा हैआज यहां जारी बयान में बताया गया है कि एक सरकारी ऑर्डर के मुताबिक, डिपार्टमेंट ने एमजी रोड पर 16 एकड़ और 13 गुंटा जमीन का सालाना किराया एक हजार रुपये तय किया था, जिसे उस समय के मैसूर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को 99 साल के लिए लीज पर दिया गया था। इसके अलावा, चार नवंबर, 1996 के सरकारी ऑर्डर के अनुसार पीडब्ल्यूडी ने एसोसिएशन के कब्जे वाली 23 गुंटा जमीन के लिए हर महीने 500 रुपये और स्विमिंग पूल बनाने के लिए दी गई 15 गुंटा जीमीन के लिए हर महीने एक हजार रुपये किराया तय किया था। कुल मिलाकर, 17 एकड़ और 11 गुंटा जमीन लीज पर दी गई थी, जिसका सालाना किराया 19,000 रुपये तय किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित