हैदराबाद , दिसंबर 22 -- तेलंगाना की पंचायत राज, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री धनश्री अनुसूया सीतक्का ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस योजना को जानबूझकर कमजोर कर बड़ी कंपनियों के लिए सस्ते मजदूर बनाने की तैयारी कर रही है।

सुश्री सीतक्का ने यहां गांधी भवन में संवाददाताओं से कहा कि रोजगार गारंटी कानून की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने घोषणा की कि योजना के समर्थन में राज्यभर के गांवों में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 27 या 28 दिसंबर को गांवों में नए चुने गए सरपंचों और वार्ड सदस्यों की भागीदारी से रैलियां भी आयोजित की जाएंगी।

सुश्री सीतक्का ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) पलायन को रोकने, मजदूरी खत्म करने और रोजगार को कानूनी अधिकार के रूप में सुनिश्चित करने के लिए लाया गया था। उन्होंने भाजपा पर इस योजना का 'गला घोंटने' का आरोप लगाते हुए कहा कि कानून से महात्मा गांधी का नाम हटाना उनकी विरासत पर हमला है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार हर साल इस योजना के तहत काम के दिनों की संख्या कम करती जा रही है और इसे पूरी तरह से खत्म करने की उसकी कोशिश है, जिससे मजदूरों को उनके अपने गांवों में रोजगार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि अगर यह कानून खत्म हो जाता है, तो गांव से मजदूरों को पलायन करने और बड़ी कंपनियों के लिए सस्ते मजदूर बनने को मजबूर होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित