नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- उच्चतम न्यायालय में केंद्र का पक्ष रखने के लिए सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के रूप में नियुक्त किया है।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यह जानकारी औपचारिक अधिसूचना जारी करके दी है। जिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को इस पद पर नियुक्त किया गया है, उनमें कनकमेदला रवींद्र कुमार, देविंदर पाल सिंह और अनिल कौशिक के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित