चंडीगढ़, अक्टूबर 10 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता नील गर्ग ने शुक्रवार को पंजाब में आयी भयानक बाढ़ के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर 'राजनीतिक लापरवाही' का आरोप लगाया। उन्होंने कि पंजाब में हुए हज़ारों करोड़ रुपये के नुकसान वाली तबाही का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार द्वारा भाखड़ा डैम और रणजीत सागर डैम की 'डी-सिल्टिंग' (गाद निकालने) की मंज़ूरी न देना है।
यहां जारी एक बयान में नील गर्ग ने कहा कि आज पंजाब के किसानों की आंखों में आंसू हैं और खेतों में पानी भरा है। उन्होंने कहा कि रावी और सतलुज के किनारों पर बसने वाले लाखों लोग उजड़ गये हैं, पर इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार अभी भी सो रही है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम और रणजीत सागर डैम पंजाब का भविष्य हैं। इन डैमों में बहुत ज़्यादा गाद (सिल्ट) भर चुकी है जो कि हमारे भविष्य के लिए खतरा बन चुकी है।
श्री गर्ग ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार ने डी-सिल्टिंग की मंज़ूरी ही नहीं दी, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है, कि किस तरह पंजाब में आई भयंकर बाढ़ों के कारण हज़ारों करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
श्री गर्ग ने पंजाब भाजपा नेतृत्व की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं। पिछले दिनों पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाढ़ के लिए सारा दोष पंजाब की सरकार के सिर मढ़ा, जबकि असलियत यह है कि डी-सिल्टिंग की मंज़ूरी केंद्र सरकार ने देनी होती है, जो दी ही नहीं गयी। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार डी-सिल्टिंग की मंज़ूरी नहीं देती, तब तक कोई भी काम नहीं हो सकता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित