जयपुर , दिसंबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अरावली पर्वतमाला के संबंध में बुधवार को लिये गये फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे सम्पूर्ण अरावली पर्वतमाला में नए खनन पट्टों पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा।

श्री शर्मा ने आज रात में कहा कि पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त इको सेंसिटिव जोन चिह्नित किए जाएंगे तथा विज्ञान-आधारित सस्टेनेबल माइनिंग प्लान तैयार किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक अवैध खनन माफिया को संरक्षण दिया है, 'झूठ' और 'भ्रम' फैलाकर जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को अब आत्ममंथन करना चाहिए और नकारात्मक राजनीति छोड़कर राजस्थान की सम्मानित जनता के साथ ईमानदारी से पेश आना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अरावली पर्वतमाला में किसी भी प्रकार के नए खनन पट्टे देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित