बेंगलुरु , अक्टूबर 13 -- केंद्र सरकार युवा पहल 'जागृत युवा समूह' के सहयोग से सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी 'एकता पदयात्रा' का संचालन करेगी। भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रीतम गौड़ा ने यह घोषणा की।
इस पहल के तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पदयात्राएं आयोजित की जायेंगी। श्री गौड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता में यह धारणा है कि सरकारों ने युवा पीढ़ी तक सरदार पटेल के योगदान के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी नहीं पहुंचाई है। उन्होंने कहा, "एक राष्ट्रीय पदयात्रा इस पहल का समापन होगी।"गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 6 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस अभियान के तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिनमें निबंध प्रतियोगिताएं और सरदार पटेल की उपलब्धियों पर रील बनाने के अवसर शामिल हैं, जिन्हें 'माई भारत पोर्टल' पर अपलोड किया जाएगा।
ये पदयात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। सांसदों, विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। पटेल के जीवन और आदर्शों पर चर्चाएं और वाद-विवाद भी आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित