महराजगंज , नवंबर 23 -- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रविवार को नगर के वार्ड संख्या 15 चिउरहां के बूथ संख्या 179 पर पहुंचे और मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं फार्म के निस्तारण स्थिति की समीक्षा की।
श्री चौधरी का बूथ परिसर पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री चौधरी ने बूथ पर उपस्थित बीएलओ और अधिकारियों से पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, पते में बदलाव, सुधार संबंधी आवेदनों और फ़ॉर्मों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और शुद्ध हो। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बूथ पर मौजूद युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक फ़ॉर्म भरवाए तथा उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं सुधार कराने की प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से अपील की कि वे अनिवार्य रूप से अपना नाम जुड़वाएं ताकि वे भविष्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
मंत्री ने बीएलओ और बूथ स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। साथ ही उन्होंने बूथ परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और जहां आवश्यक था वहां सुधार के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित