पटना , नवंबर 30 -- बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि विकास, किसान सुरक्षा और किसान सम्मान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्री यादव ने आज पटना सिटी के जल्ला क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा में आयोजित किसान परिचर्चा-किसान चौपाल में कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्याज उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है तथा प्याज, आलू एवं सब्जी जल्ला क्षेत्र के मुख्य कृषि उत्पाद हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की चुनौतियों से वह पहले से परिचित हैं और इनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
किसान चौपाल के दौरान किसानों ने सामूहिक रूप से कृषि मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से नहर का पक्कीकरण, नेशनल हाईवे के नीचे अंडरपास निर्माण, जलजमाव की समस्या के स्थाई समाधान, समय पर बीज,उर्वरक,कीटनाशक उपलब्धता, सब्जी विक्रय केंद्र की स्थापना और सिंचाई के लिये नियमित बिजली आपूर्ति जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं।
मंत्री ने ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जल्ला क्षेत्र की इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, स्थानीय विधायक रत्नेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में किसान और कृषि अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित