पटना , दिसंबर 22 -- बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा कि कृषि एवं किसान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह का योगदान अविस्मरणीय और अतुलनीय रहा है।

डॉ.कुमार ने भारतीय कृषि एवं कृषकों के उत्थान के लिए समर्पित स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती "किसान दिवस" (23 दिसंबर) पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि कृषि एवं किसान के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय और अतुलनीय है। उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियों की शुरुआत की। उनकी जयंती को वर्ष 2001 में पहली बार किसान दिवस के रूप में मानने की घोषणा की गई।

डॉ. कुमार ने कहा कि किसान दिवस किसानों के योगदान को सम्मानित करने और उनकी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित