मुंबई , अक्टूबर 25 -- बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने फिल्म 'हाउसफुल 4' की छठवीं सालगिरह पर खुशी जतायी है।

कृति खरबंदा ने अपनी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' की छठवीं सालगिरह पर यादों के सफर में एक मनमोहक यात्रा को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर अपने सह-कलाकारों अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति सेनन के साथ न सिर्फ एक पोस्ट शेयर किया है, बल्कि फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए दिल से आभार भी व्यक्त किया है।

कृति ने अपनी स्टोरी पर एक यादगार तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ओएमजी! वापस आ गई एनिवर्सरी!गौरतलब है कि वर्ष 2019 में दिवाली के दौरान रिलीज़ हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल कॉमिक फिल्मों में गिनी जाती है, जो विशेष रूप से अपनी पुनर्जन्म की कहानी, शानदार सेट और हंसी से भरपूर पलों के लिए दर्शकों की मोस्ट फेवरेट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में कृति खरबंदा ने राजकुमारी मीना और नेहा के किरदार में दोहरी भूमिका निभाते हुए अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और आकर्षक ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से काफी तारीफें बटोरी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित