कुशीनगर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके सगे फूफा ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां मंगलवार रात बगल में किसी काम से गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने अपनी मासूम बेटी को खून से लथपथ हालत में घर में पड़ा पाया। पीड़िता की हालत देखकर मां ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना खड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने विशेष टीमों का गठन किया । जिन्होंने अथक प्रयास के बाद आरोपी फूफा सम्मबासी निवासी बेलवा डुमरिया (पिपरिया) थाना बगहा नं- 01, पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित