कुशीनगर , अक्टूबर 2 -- उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में घर से दवा लेने निकले एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को गांव के किनारे धान के खेत मे मिला।

पुलिस के अनुसार सिरसिया सागर धुस टोले के सरेह में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जिसकी पहचान सिरसिया सागर धुस टोला निवासी राधेश्याम पांडे के रूप में हुई। आज दिन गांव के कुछ लोग सरेह में चारा काटने के लिये गए तो दुर्गंध आने पर खेत मे जाकर देखा तो शव पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

मृतक के परिजनो ने बताया कि तीन दिन पहले मंगलवार को शाम करीब पांच बजे रामेश्वर दवा लेने के लिये घर से निकले थे। पत्नी प्रीति पांडे ने काफी देर तक इंतजार किया जब घर वापस नही आये तो गांव में रिश्तेदारी में पता लगवाया। पता नही चला। पत्नी ने बताया कि उनकी मिर्गी की दवा पांच साल से चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित