कुशीनगर , दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशु तस्करी रोकने के लिए जिले की पुलिस ने कमर कस ली है। अब पशु तस्कर आसानी से बिहार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें पुलिस की बैरियर को पार करना होगा, जहां पर हर समय पुलिसकर्मी तैनात रह रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस कप्तान केशव कुमार ने यूनीवार्ता को बताया कि जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में बैरियर लगाए गए हैं। इसके अलावा 50 अन्य स्थानों पर भी बैरियर जल्द लगाया जाएगा। इन बैरियरों से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। ऐसे स्थानों की रात में जांच एएसपी, विभिन्न सर्किल के सीओ को सौंपी गई है। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की जानकारी के लिए विभाग के अलावा जिले की खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
उन्होने नकारात्मक रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है इस कारण ड्यूटी पर अधिकतर पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। तस्करी रोकने के लिए पुलिस की ओर से कारगर व सटीक उपाय किए जाने के कारण तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पशु तस्करों के अलावा उनके जमानतदारों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई की जद में ला रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित