मोहाली , अक्टूबर 13 -- पंजाब के मोहाली विधानसभा क्षेत्र में विधायक कुलवंत सिंह ने कई नयी सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि चाचूमाजरा-बाकरपुर-झुंगियां सड़क (1.75 किमी) का पुनर्निर्माण 39 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा और छह महीने में पूरा होगा।
इसी प्रकार जगतपुरा-कंडाला-नंदयाली-सफीपुर-बाकरपुर सड़क का 95 लाख रुपये से उन्नयन किया जायेगा। इसका एक किलोमीटर हिस्सा 18 फुट चौड़ा होगा, जबकि शेष 10 फीट चौड़ा होगा और आधा किलोमीटर 80 मिमी पेवर ब्लॉक से तैयार किया जायेगा। इसके अलावा झिउरहेड़ी-अलीपुर सड़क (1.10 किमी) को 45 लाख रुपये की लागत से 80 मिमी पेवर ब्लॉक से पक्का किया जायेगा।
विधायक ने कहा कि भगवंत मान सरकार जनता से किये गये हर वादे को पूरा कर रही है, चाहे वह मुफ्त बिजली आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवायें, या सड़क और बुनियादी ढांचे का विकास हो। उन्होंने पारदर्शी शासन और नागरिक जीवन स्तर में सुधार के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।
इस अवसर पर आसपास के गांवों के सरपंच पंच और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित