आगरा , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में 24 घंटे से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी कुएं में गिरे 5 वर्षीय रियांश का कोई अता पता नहीं चला है। एसडीआरएफ, दमकल की टीमें लगातार रियांश को निकलने की कोशिश कर रहीं है लेकिन अभी तक उनको कामयाबी नहीं मिली है। कुएं में पानी बहुत ज्यादा है लेकिन जिसके वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को थाना किरावली इलाके के बाकंदा गांव में करीब 11 बजे रियांश उस वक्त कुएं में गिर गया था जब उसके परिजन खेत में काम कर रहे थे। खेलता हुआ रियांश कुएं के पास पहुंच गया था और अचानक से कुएं में गिर गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित