दुर्ग , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई क्षेत्र के कुम्हारी के मुरमुन्दा गांव स्थित साई इंडस्ट्रीज की फोम एवं गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बीती रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

आग पर काबू पाने की कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में रखा केमिकल से भरा ड्रम अचानक विस्फोट के साथ फट गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री का स्ट्रक्चर भी भरभराकर गिर पड़ा। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड की 6 दमकल वाहनों की लगभग कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फैक्ट्री में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

इस हादसे में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना कुम्हारी पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित