नैनीताल , अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड के कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन गर्व और हर्ष का रहा। भारतीय डाक विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय पर आधारित एक विशेष स्मारक डाक लिफ़ाफ़ा जारी किया गया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा पर्यटन राज्य मंत्री द्वारा बतौर मुख्य अतिथि विशेष स्मारक डाक लिफ़ाफ़ा जारी किया गया। इस अवसर पर श्री टमटा ने कहा कि यह स्मारक लिफ़ाफ़ा कुमाऊँ विश्वविद्यालय की समृद्ध शैक्षणिक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर और समाज के प्रति उसकी सतत सेवाओं का प्रतीक है। यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है और कुमाऊँ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और उसकी निरंतर प्रगति का प्रमाण है।
विशिष्ट अतिथि विधायक नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड श्रीमती शशी शालिनी, निदेशक इंडिया पोस्ट अनसूया प्रसाद तथा एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाज़ा इस पर के साक्षी रहे।
विश्वविद्यालय से कुलपति प्रो0 (कर्नल) दीवान एस. रावत, प्रो. नीता बोरा शर्मा, निदेशक, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, प्रो. रीतेश साह, कुलसचिव, डॉ. एम.एस. मंदरवाल, वित्त नियंत्रक श्री कमलेश भंडारी आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय डाक विभाग के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित