श्रीगंगानगर , नवम्बर 20 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सरगना हरि बॉक्सर के बदमाशों की मदद करने के आरोप में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि जिले के चूनावढ थाना क्षेत्र के गांव माहियांवाली निवासी रिछपाल उर्फ शीशपाल (30) को गिरफ्तार किया गया है जो करीब चार महीनों से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर रिछपाल को आज गिरफ्तार कर लिया।

श्री दुहन ने बताया कि गत जुलाई में कुख्यात बदमाश हरि बॉक्सर गिरोह द्वारा श्रीगंगानगर के एक बड़े कॉलोनाइजर और बीज कारोबारी रविशंकर गुप्ता को धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल करके 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इसी गिरोह के बदमाशों को छुपने के लिये रिछपाल ने ठिकाना मुहैया कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित