झुंझुनू , नवम्बर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के बहुचर्चित डेनिस बावरिया हत्याकांड में वांछित छह कुख्यात बदमाशों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एच.जी.आर. सुहासा ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए इन वांछित अपराधियों की सही सूचना देने या उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को प्रत्येक बदमाश पर 50 हजार रुपये का नकद इनाम देने का एलान किया है। इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता और हमले को अंजाम देने वाले बदमाश अब भी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि ये छह अपराधी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और हमलावर हैं, जो घटना के एक महीने से अधिक समय बाद भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। इन बदमाशों में मनदीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, हितेश मील, प्रशांत उर्फ पोखर, धर्मपाल मेघवाल और अजय जाट उर्फ संदीप शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को रात में चूरू बाईपास पर स्थित एक शराब की दुकान के पास डेनिस बावरिया अपने साथियों के साथ मौजूद था, तभी दो कैंपर गाड़ियों में हथियारबंद बदमाश पहुंचे। वह डेनिस को जबरन अपने साथ ले गये और एक स्थान पर लोहे के पाइपों, सरियाें और लाठियों से पीटकर उसे मरा समझकर एक तालाब में फेंककर चले गये। डेनिस की दो दिन बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित