श्रीगंगानगर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर थाना पुलिस ने अफीम तस्करी में लिप्त कुख्यात तस्कर को जोधपुर में गिरफ्तार कर उसके पास से चार किलो अफीम बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तस्करी के करीब छह महीने पुराने एक मामले में पुलिस को कुख्यात तस्कर चेतन देवासी की तलाश थी। वह मादक पदार्थों की आपूर्ति में लिप्त था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेतन जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में नाम बदलकर किराये के मकान में रह रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस पर पुलिस ने जोधपुर में मंडोर थाना क्षेत्र में चेतन को सोमवार शाम को एक कार में सवार होते समय दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चार किलो अफीम बरामद हुई। इस पर उसे कार सहित मंडोर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाद में उसे श्रीगंगानगर लाकर पूछताछ की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित