बैतूल , दिसंबर 25 -- बैतूल जिले के देवगांव गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएं में 25 वर्षीय विवाहिता का शव तैरता हुआ मिला। यह मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र की खेड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम देवगांव का है।
सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना खेड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान विनिता पति महेश चौकीकर (25 वर्ष), निवासी चिखलमहु तिगड्डा, जुन्नारदेव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में देवगांव में रह रही थी।
मौके पर खेड़ी-सांवलीगढ़ चौकी प्रभारी और तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित