बैतूल , दिसंबर 22 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मधनी आमढाना में पुश्तैनी कुएं के उपयोग को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। चाचा और भतीजे के परिवारों के बीच हुए इस संघर्ष में 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुएं को बंद करने और उसके उपयोग को लेकर शनिवार से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। मामला बढ़ने पर एक पक्ष द्वारा बोरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि शिकायत कर थाने से लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 10 से 15 लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठी, डंडे, रॉड और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में किशन अमरूते (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायलों में हिमांशु अमरूते (19), संजय अमरूते (35), राजेश अमरूते (40), संगीता अमरूते (36) और जयश्री अमरूते (18) शामिल हैं।
सभी घायलों को पहले बोरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात करीब 11:30 बजे सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित