राजसमंद , नवम्बर 25 -- राजस्थान में राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव एक से तीन दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा मंगलवार को कुंभलगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान लोकनृृत्य, लोक संगीत, शिल्प प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान कुंभलगढ आने वाले पर्यटकों का पुख्ता ध्यान रखा जाय।
श्री हसीजा ने इस अवसर पर कुंभलगढ़ महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना, उपखण्ड अधिकारी साक्षी पुरी और अन्य अधिकारी एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित