बारां , नवम्बर 28 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता सीट से नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया ने जिले के किसानों को आवंटित कोटे अनुसार बकाया यूरिया खाद की आपूर्ति करवाये जाने एवं दिसम्बर के लिये आवंटित कोटे की 15 दिसम्बर तक आपूर्ति करवाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्रीको पत्र लिखा है।

जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने शुक्रवार को यहां बताया कि पत्र में नवम्बर में आवंटित कोटे के अनुसार यूरिया खाद की बकाया आपूर्ति एक दिसम्बर तक नहीं करवाये जाने पर तीन दिसम्बर से धरना प्रारम्भ करने की चेतावनी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जिले के किसानों की खाद की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 26 सितम्बर को जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया गया था, जिसमें जिले के किसान भाइयों को रबी सीजन में फसलों के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाये जाने की मांग की गयी थी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अन्ता विधानसभा सीट के उप चुनाव समाप्त होते ही 17 नवम्बर को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विधायक भाया नेतृत्वमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था, जिसमें भी बारां जिले के किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये जाने की मांग की गयी थी। इसके बाद 25 नवम्बर को बारां जिले के किसानों के लिए आवंटित यूरिया खाद के कोटे अनुसार समुचित मात्रा में खाद इस महीने के अन्त तक उपलब्ध करवाये जाने की मांग की गयी। जिस पर कृषि आयुक्तालय द्वारा बारां जिले के लिए 2800 टन यूरिया खाद का आवंटन किया गया। इसके अलावा बारां जिले के लिए 1400 टन यूरिया खाद का आवंटन किया गया है जिसकी रैक शीघ्र बारां पहुंच जाएगी।

श्री जैन ने बताया कि तीन हजार टन यूरिया खाद चम्बल फर्टिलाइजर के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाने का वायदा किया गया, जिसमें से एक हजार टन यूरिया आ चुकी है और दो हजार टन आनी शेष है। नवम्बर के आवंटित कोटे के अनुसार पांच हजार टन यूरिया खाद कम प्राप्त हुआ है, जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित