पटना , दिसंबर 23 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने मंगलवार को कहा कि किसानों के हित में भारत रत्न और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

बिहार राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन की अध्यक्षता में राजद प्रदेश कार्यालय में आज किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मनाई गई।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने इस अवसर पर कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हितों में जो काम किये थे ,उस तरह का कार्य आज देखने को नहीं मिलता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने के कारण ही उन्हें अधिक दिनों तक सत्ता में नहीं रहने दिया गया, लेकिन जब तक वे रहे, उन्होंने अन्नदाताओ, खेतों और खलिहानों तथा किसानों की हिफाजत के लिए काम किया।

श्री मंडल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह ने किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जो योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। आज किसानों और मजदूरों की बातों और आवाज को केंद्र और राज्य की सरकार सुन नहीं रही है। हमें किसानों की आवाज़ बनना होगा।

इस अवसर पर डॉ. गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के हितों के साथ के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी के हितों की रक्षा करने वाले लोग केन्द्र की सत्ता में हैं।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक शंकर यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण यादव,पूर्व विधायक रवीन्द्र सिंह, सुदय यादव, किसान नेता दिनेश सिंह,प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार,निर्भय अंबेडकर, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम , शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय के साथ किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी सहित पार्टी के अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित