लखनऊ , दिसम्बर 22 -- शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

नियम 105 के तहत किसानों का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि प्रदेश के आलू किसान परेशान हैं और धान की खरीद में बिचौलियों का दबदबा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, लेकिन किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी और उनकी समस्याएं और ज्यादा बढ़ गई हैं।

सपा सदस्य मुकुल यादव ने कहा कि किसान आज सबसे ज्यादा परेशान है। आलू की कीमत सरकार ने तय नहीं की है, जिससे आलू किसान बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने खाद, यूरिया और बीज की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीज की व्यवस्था बिचौलियों के हाथ में चली गई है।

डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि सहकारी समितियों पर खाद समय पर नहीं मिलती या बहुत कम मात्रा में दी जाती है। ठंड के मौसम में किसानों को खाद के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है और कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित