रांची, 10अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में बाजार समितियों को सुदृढ़ करने और किसानों के उत्पाद को बाजार तक लाने की दिशा में कृषि विभाग पहल करेगा।
श्रीमती तिर्की ने आज यहां नेपाल हाउस में राज्य की 28 बाजार समितियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि राज्य भर के बाजार समितियों के संचालन के लिए एक एसओपी तैयार की जाएगी। राज्य के किसानों के उत्पाद का सही दाम दिलाना और बिचौलियों से मुक्ति विभाग की प्राथमिकता है।
इस बैठक में बाजार समिति के सचिव, चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारी एवं पदाधिकारी , प्रगतिशील किसान, एफपीओ के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में राज्य के सभी 28 बाजार समितियों के आय - व्यय से लेकर उनकी परेशानियों पर चर्चा हुई। बाजार समिति कैसे सुदृढ़ हो , किसानों के उत्पाद कैसे बाजार तक पहुंच पाए, बाजार में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से लेकर सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री सुश्री तिर्की के समक्ष चैंबर के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने जहां महत्वपूर्ण सुझाव रखें। वहीं किसानों ने भी अपनी परेशानी से अवगत कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित