बारां, सितंबर 28 -- भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय विपणन प्रमुख राजेन्द्र पालीवाल ने कहा है कि किसानों का उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है, किसानों की समस्या राष्ट्र की समस्या है, इनके निराकरण के बिना देश के उत्थान की कल्पना थोथी है।

श्री पालीवाल रविवार को राजस्थान में बारां के भारतीय किसान संघ की धानमंडी स्थित किसान भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को किसानों की नित्य सिद्ध स्थायी शक्ति खड़ी करने के लिए गठित की गई ग्राम समितियों को सक्रिय करके समस्याओं के समाधान के काबिल बनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित