दुर्ग , नवंबर 29 -- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को भिलाई प्रवास के दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण उनका मुख्य लक्ष्य था, जो अब पूरा हो चुका है।

श्री तोगड़िया ने स्पष्ट किया कि अब उनकी प्राथमिकता देश के किसानों को उनका हक दिलाना है। उन्होंने "फसल हमारी, दाम हमारा" का नारा देते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उन्हें उचित मूल्य मिलना ही चाहिए।

इसके साथ ही श्री तोगड़िया ने शिक्षा के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे युवाओं को सस्ती एवं सुलभ शिक्षा दिलाने के लिए अभियान चलाएंगे।

श्री तोगड़िया के इस बयान को किसानों के समर्थन में एक नए राजनीतिक-सामाजिक रुख के रूप में देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित