हनुमानगढ़ , दिसंबर 23 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़, आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट की धारा 11 और 12 भी लगाई है।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव खरलियां निवासी राजीव अग्रवाल (26), गुरमीतसिंह रायसिख (24) और सुरेंद्रसिंह नाई सिख (27) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घटना 17 दिसंबर की शाम करीब सवा पांच बजे की है। पीलीबंगा में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही नाबालिग किशोरी का इन तीनों युवकों ने कार से पीछा किया। आरोपियों ने जानबूझकर कार का हॉर्न बार-बार बजाया, कार को किशोरी के करीब लाकर फब्तियां कसीं, आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और उसे कार में बैठने का इशारा किया। इसके बाद कार को किशोरी के आगे लाकर रोक दिया।
किशोरी ने यह घटना अपने पिता को बताई, जिसके बाद पिता ने पीलीबंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और आरोपी कार के नंबर का पता लगाया। उसके बाद तीनों आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित