उज्जैन , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के पानविहार पुलिस चौकी क्षेत्र में जेसीबी मशीन किराए पर लेकर महाराष्ट्र में बेच देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य किराए पर ली गई भारी मशीनों को दूसरे राज्यों में ले जाकर नकली दस्तावेजों के जरिए बेच देते थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटिया थाना क्षेत्र के भीलखेड़ा निवासी रवि मालावत ने 1 जुलाई 2025 को इंदौर निवासी अपने परिचित शाहरूख को एक माह की अवधि के लिए एक लाख रुपये किराये पर जेसीबी मशीन दी थी। निर्धारित समय बीतने के बाद भी मशीन वापस नहीं की गई और शाहरूख का मोबाइल भी बंद हो गया। परिजनों और परिचितों से पूछताछ में उसका कहीं पता नहीं चल पाया, जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई।

जांच में सामने आया कि यह मामला बड़े वाहनों को किराए पर लेकर चोरी करने और बेचने वाले संगठित गिरोह से संबंधित है। इस बीच रतलाम पुलिस ने ऐसे ही मामलों में शामिल तीन आरोपियों - इब्राहिम (धूलिया, महाराष्ट्र), नईम खान (इंदौर) और रईस खान (उन्हेल) - को पकड़ा। पानविहार पुलिस टीम ने रतलाम पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और विस्तृत पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने शाहरूख शाह के साथ मिलकर जेसीबी मशीन को धूलिया (महाराष्ट्र) में आठ लाख रुपये में बेच दिया था। सौदा करते वक्त गिरोह ने फर्जी मालिक का फोटो लगाकर एग्रीमेंट तैयार कराया था, जिससे खरीदार को धोखा दिया जा सके।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम धूलिया पहुंची और चोरी गई करीब आठ लाख रुपये मूल्य की जेसीबी मशीन बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी शाहरूख शाह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित