नागपुर , दिसंबर 22 -- महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के कर्ज में डूबे किसान रोशन कुडे से जुड़े किडनी बिक्री मामले की जांच में हरियाणा और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि किडनी-दाता को शामिल करने में 'किडनी डोनर कम्युनिटी' नामक फेसबुक पेज की भूमिका का पता चला है।
अधिकारियों के अनुसार, यह फेसबुक पेज कथित तौर पर हरियाणा में रहने वाले किसी व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता था और इसका इस्तेमाल अपनी किडनी बेचने को तैयार युवकों से संपर्क करने तथा उन्हें नेटवर्क में शामिल करने के लिए किया जाता था। यह पेज एक संगठित रैकेट का केंद्र माना जा रहा है, जो दाता को अवैध अंग प्रत्यारोपण के लिए विदेश भेजता था।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के नागभीड तालुका के मिंठुर गांव के किसान कुडे पर निजी साहूकारों से लिए गए कर्ज के कारण भारी कर्ज था, जो 1 लाख रुपये से बढ़कर लगभग 74 लाख रुपये हो गया था। कर्ज चुकाने के प्रयास में वह कंबोडिया गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर अपनी किडनी लगभग 8 लाख रुपये में बेच दी।
पुलिस जांच से पता चला है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और हरियाणा के कम से कम छह व्यक्तियों को एक बिचौलिए की मदद से कंबोडिया ले जाया गया, जिसकी पहचान डॉ. कृष्णा के रूप में हुई है।बांग्लादेश के कम से कम सात युवकों की किडनी भी कथित तौर पर निकाली गई। सभी कथित तौर पर इसी फेसबुक ग्रुप के सदस्य थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित