चंद्रपुर , दिसंबर 31 -- महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक किसान की शिकायत के बाद शुरू हुई अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट की जांच में देश भर में फैले एक नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें एजेंट, डोनर, डॉक्टर और अस्पताल शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के त्रिची में एक निजी अस्पताल में गैर-कानूनी तरीके से कई किडनी लगायी गयी थीं। ताज़ा सुरागों के आधार पर विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) और स्थानीय अपराध शाखा को दो डॉक्टरों को हिरासत में लेने के लिये दिल्ली और त्रिची भेजा गया है। इन डॉक्टरों के नाम पड़ताल में सामने आये हैं।
यह मामला चंद्रपुर के एक किसान रोशन कुडे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। श्री कुडे ने कथित तौर पर स्थानीय देनदारों का कर्ज उतारने के लिये अपनी किडनी कुछ लाख रुपयों में कंबोडिया में बेच दी थी। पुलिस ने कहा कि चंद्रपुर पुलिस ने इससे पहले एक अवैध देनदारी रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसके जरिये वे किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट तक पहुंच सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित