कोटा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में कोटा शहर साइबर क्राइम पुलिस ने कास्टिंग और मॉडलिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी को फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दूसरे आरोपी भोला बराता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मंगलवार को बताया कि आरोपी भोला (20) निवासी पुरानी सब्जी मंडी कोटा शहर को मुख्य आरोपी दीपक मीणा की सूचना पर सोमवार को कोतवाली क्षेत्र कोटा शहर से पकड़ा गया। इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार एवं साइबर ठगी का मास्टरमाइंड दीपक मीणा उर्फ दक्ष था। उसने अपने मोबाइल पर फर्जी कास्टिंग कंपनी के अकाउंट बना रखे थे। दीपक मीणा नन्दिनी श्रीकांत और यश नागरकोटी जैसे छद्म नामों से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाकर 18 से 25 साल की लड़कियों से चैट करता था। वह उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर ई-मित्र के माध्यम से नकद प्राप्त कर ठगी करता था।
श्री गौतम ने बताया कि ठगी में इस्तेमाल होने वाली चार मोबाइल सिम भोला बराता ने दीपक मीणा को उपलब्ध कराई थी। भोला बराता ने यह सिम अपने परिचितों पत्नी, चचेरे भाई, मौसेरी बहन को बहला फुसलाकर उनके नाम से कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके से निकलवाई थीं। भोला ने ये सिम 1200 रुपए प्रति सिम के हिसाब से 4800 रुपए में दीपक मीणा को बेची थीं। एक सिम पर स्पैम रिपोर्ट होने पर भोला द्वारा उपलब्ध कराई गई नई सिम उपयोग में ली जाती थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित