वाराणसी , दिसंबर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'खेलो इंडिया' विजन तथा उनकी विशेष प्रेरणा से काशी अब खेल जगत के मानचित्र पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। आगामी 4 से 11 जनवरी तक सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का भव्य आयोजन होगा।
गुरुवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से वाराणसी को इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। यह पहली बार है जब पूर्वांचल में इस स्तर की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप होने जा रही है, जो काशी की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक खेल अधोसंरचना के समन्वय को प्रदर्शित करेगा। बैठक में महापौर ने खिलाड़ियों, कोच तथा अन्य आगंतुकों के ठहरने और खान-पान की अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित