वाराणसी , नवंबर 1 -- धार्मिक नगरी काशी में पांच नवंबर को देव दीपावली महापर्व पर गंगा घाटों पर विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा महाआरती 21 अर्चकों और 42 देव कन्याओं द्वारा की जाएगी। उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर श्रृंखलाबद्ध दीपों का अद्वितीय अलौकिक दृश्य भारत समेत दुनिया भर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है।
आरती के आयोजक गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने शनिवार को बताया कि आरती स्थल और गंगा घाट को उज्जैन से आए फूलों से सजाया जाएगा। दशाश्वमेध घाट पर आयोजित महाआरती में धर्म के साथ-साथ राष्ट्रवाद का संदेश भी देखने को मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित