वाराणसी , नवंबर 29 -- धार्मिक नगरी काशी में पहली बार 4 दिसंबर से हाइड्रोजन से चलने वाली वाटर टैक्सी का संचालन शुरू होगा। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नमो घाट से इस वाटर टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण वाराणसी निदेशक संजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि पर्यावरण के अनुकूल यह हाइड्रोजन वाटर टैक्सी पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
काशी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए यह एक नई सौगात होगी। हाइड्रोजन वाटर टैक्सी से यात्री गंगा के रास्ते काशी के प्राचीन घाटों का मनोरम दृश्य निहार सकेंगे। यह सभी के लिए एक अनूठा और यादगार अनुभव होगा। गंगा में प्रदूषण मुक्त जल परिवहन की दिशा में हाइड्रोजन वाटर टैक्सी एक सकारात्मक और क्रांतिकारी पहल साबित होगी। गुजरात के भावनगर में निर्मित यह हाइड्रोजन वाटर टैक्सी 'मेक इन इंडिया' की शानदार मिसाल होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित