वाराणसी , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कहा कि काशी में आज रेल, जल और हवाई मार्गों की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। जिसकी वजह से काशी आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होती।

उन्होने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प हुआ है। काशी में तमिलनाडु से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की तस्वीर ही बदल दी है। बहुत शीघ्र काशीवासियों को अर्बन रोपवे प्रोजेक्ट का भी उपहार मिलने वाला है। इसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित