वाराणसी , दिसंबर 2 -- काशी तमिल संगमम (केटीएस) 4.0 का शुभारंभ मंगलवार को नमो घाट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह कार्यक्रम 2 से 15 दिसंबर तक चलेगा और तमिलनाडु तथा काशी के बीच सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत संपर्क को और मजबूत करेगा।

इस आयोजन के दौरान तमिलनाडु से आए छात्रों, शिक्षकों, कृषकों, कारीगरों, शिल्पियों, महिलाओं तथा विद्वानों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। शहर में काशी विश्वनाथ धाम से लेकर गंगा घाटों तक मेहमानों के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन ज्ञान परंपराओं, संस्कृतियों और समुदायों को पुनः जोड़ने का सेतु बनेगा। इस बार का संस्करण "लेट्स लर्न तमिल - तमिल करकलम" थीम पर आधारित है, जिसमें तमिल भाषा सीखने और भाषाई एकता को केंद्र में रखा गया है।

प्रमुख कार्यक्रमों में तमिल करकलम (वाराणसी के स्कूलों में तमिल भाषा पढ़ाना), तमिल करपोम (काशी क्षेत्र के 300 छात्रों के लिए तमिल सीखने हेतु स्टडी टूर) तथा ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान (तेनकासी से काशी तक सभ्यतागत मार्ग की खोज) शामिल हैं।

इस वर्ष का संगमम रामेश्वरम में एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न होगा, जो काशी से तमिलनाडु तक संस्कृति के उद्भव और विकास को प्रतीकात्मक रूप से पूर्ण करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित