काशीपुर/नैनीताल , नवंबर 04 -- उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस ने मंगलवार को एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में दो अवैध हथियार बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर की आईटीआई पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना मिली। इसी दौरान पुलिस टीम ने शिवलालपुर गांव जाने वाली सड़क पर जाल बिछा लिया। इसी बीच पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 और 31 बोर की दो पिस्तौल बरामद हुई।

आरोपी आलिम निवासी बांसखेड़ा, काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद हथियार को बंसखेड़ा निवासी मोहम्मद कासिम से लाया है। कासिम के कहने पर अलग-अलग लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है और इसके बदले में उसे 1500 से 2000 रुपये मिलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित