भीलवाड़ा , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने 60 किलो डोडा पाेस्त बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायला थाने के सामने भीलवाड़ा से गुलाबपुरा जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति कार छोड़कर भाग गया। इस पर पुलिस ने कार को रोक लिया तो राकेश जाट (19) चालक सीट पर बैठा मिला। कार की तलाशी लेने पर उसमें 60 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस राकेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित