भरतपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक कार से 37 लाख रुपये की राशि बरामद करके तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस द्वारा सदर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी कि उसी दौरान एक कार संदिग्ध होने पर रोककर उसकी जांच की गयी तो गाड़ी में सीट के नीचे रखा बैग बरामद हुआ जिसमें 37 लाख रुपये मिले।
उन्होंने बताया कि इस पर कार में सवार ब्रजमोहन शर्मा (45), अभिषेक शर्मा (21) और सूरज शर्मा (24) से रुपयों के बारे में पूछताछ की गयी, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित