भीलवाड़ा , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक कार से 121 किलो डोडा चूरा बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा - गुलाबपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सुबह करीब पांच बजे पुलिस दल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही एक कार पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अवरोधक लगाकर कार को रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित