हनुमानगढ़ , जनवरी 22 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को कार में अवैध रूप से डाेडा पोस्त ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने गुरुवार को बताया कि पुलिस दल ने बुधवार देर रात हरिपुरा-जोतांवाली मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें 59 किलो 230 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे श्यामाराम सुथार (25) निवासी भोमासर, थाना पंचौडी, जिला नागौर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित